The School Song
देश हमारा दिव्य धरम है , देश हमारा प्राण है ।
यही हमारा मंदिर मस्जिद , गिरजाघर-गुरूद्वारा ।
है सौभाग्य हमारा , हम हैं भारत की संतान ।
माँ का कर्ज चुकाने की हम , करते है तैयारी ।
न्यौछावर कर देगें इस पर
इस आँगन में सीखा हमने , हँसते गाते जीना ।
हम भविष्य के निर्माता है
हम ही उगते सूर्य प्रखर है
यही है हमारा ध्येय अटल
हम ही देंगे नया उजाला , है संकल्प महान ।।
आशीर्वाद हमें देते है , विद्दजन, सैनानी ।
यह पहचान हमारी है
सुखी हो इसका हर इंसान , देश को गौरव दे भगवान ।।
यही हमारा स्वर्ग सनातन , प्राणों से भी प्यारा ।।
बढ़ाये हम इसका सम्मान , देश को गौरव दे भगवान ।।
अपने विद्यालय के हम है , आजीवन आभारी ।।
तन-मन जीवन प्राण , देश को गौरव दे भगवान ।।
स्वाभिमान से सिर ऊँचा है , तना हुआ है सीना ।।
यही मिला है गुरू से ज्ञान , देश को गौरव दे भगवान ।।
हम ही खिलते हुए कमल है , सर्वोपरि है राष्ट्र हमारा ।।
हमी से देश धरा उत्थान , देश को गौरव दे भगवान ।।
विद्यालय की हमी लिखेंगे , फिर से नई कहानी ।।
बनेंगे भारत की मुस्कान , देश को गौरव दे भगवान ।।